Shri Khushi Ram Mahavidyalaya
श्री खुशीराम महाविद्यालय गत वर्षो से विद्या एवं शिक्षा के अभीष्ट लक्ष्य के प्रति अनवरत समर्पण भाव से श्री राम कन्या शिक्षा प्रसार समिति के अंतर्गत कार्यरत है | इसी क्रम में महाविद्यालय का प्रशिक्षण शिक्षा के प्रति एक सराहनीय कदम है तथा गत एक दशक से नारी शिक्षा की और उन्मुख है आधारभूत माध्यमिक शिक्षा को अब उच्च शिक्षा की और अग्रसरित किया जा रहा है सोसाइटी की इन कामनाओं एवं भव्य भावनाओं को समूचे खैर परिक्षेत्र में सर्वत्र सम्मान मिला है | ऐसे गौरवमय परिवेश में श्री खुशीराम महाविद्यालय, खैर (अलीगढ़) की स्थापना हुई है | समाज में व्याप्त दुष्प्रवृतियों ,अभिवावकों की अभिवृत्तियों, आर्थिक विषमताओं , साधन एवं यातायात व्यवस्थाओं के अभाव तथा सुदूर ग्रामीण अंचल से महाविद्यालयों विशेषतः कन्या महाविद्यालयों की अत्यधिक दूरी इत्यादि के कारण उच्च शिक्षा से वंचितलड़कियों को अति समीप अर्थात लगभग घर के द्वार पर श्री खुशीराम महाविद्यालय बी.एड.(B.Ed.) कॉलेज एवं डी.एल.एड.(D.El.Ed.) कॉलेज , खैर से नारी जीवन के अनुकूल सार्थक उच्च शिक्षा सुलभ की जा रही है | हिंदी-अंग्रेजी भाषा व साहित्य में प्रवीणता गृह विज्ञान व कला की कुशलता संगीत की शास्त्रीय रमणीयता , कला का लालित्य तथा शिक्षा एवं समाज शास्त्र के गहन दार्शनिक , मनोवैज्ञानिक , सामाजिक व वैज्ञानिक परिज्ञान प्रद्दन करने की अर्ह एवं सुयोग्य प्राध्यापको की सुव्यवस्था उपलब्ध है |